सोमवार, 26 मई 2014

अनुभूति- अभिव्यक्ति हिन्दी वेब पत्रिका में प्रकाशित " पीपल विशेषांक " में मेरे रचे दोहे ------


पीपल की वो डार

यादों में है आज तक, पीपल की वो डार
सावन में झूले पड़े, झूली कितनी बार।

जो भी बैठे छाँव में, पीपल दे आशीष
ममता से ये डालियाँ, सहलाएँ हर शीश।

अनगिन कथा कहानियाँ, अनगिन सावन गीत
अनगिन दुखड़े विरह के, जाने पीपल मीत।

मौसम तो आए गए, पीपल खड़ा विशाल
जन मानस आ पूजता, झुका मान में भाल।

डार झुलाए झूलना, पंछी का सुख नीड़
थके तपे हर जीव की, पीपल जाने पीर।

पूजो पीपल देव सम,कहते वेद पुराण
चिरायु मोद निरोग का,पीपल दे वरदान।
पीपल तरुवर ढूँढते, नैना थके विदेस
कौन मेरे भैया को, देवे यह संदेस।

-शशि पाधा
२६ मई २०
१४

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें